गोपेश्वर : इगास पर्व के मौके पर गोपेश्वर में ईगास महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर कांग्रेस कमेटी व पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी की ओर करवाया गया। इस दौरान यहां बधांणी संस्था के साथ ही लोक गायक किशन महिपाल और रेनू बाला के गीतों की धूम रही।
गोपेश्वर गांव के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी व नगर वरिष्ठ व्यक्ति प्रयागदत्त भट्ट व जगदम्बा प्रसाद भट्ट ने किया। किशन महिपाल ने बदरी विशाल के भजन हम छां तेरा लाल, बोला जै बदरी विशाल…. गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। जिसके बाद यहां किशन महिपाल और रेनू बाला की ओर से देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं बधांणी संस्थान की ओर से यहां चौफुला, थड़या और विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान हास्य कवि बृजेश रावत ने अपनी कविता के माध्यम से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। यहां सभा को सम्बोधित करते हुए जहां राजेंद्र भंडारी ने लोगों से चमोली के विकास के लिये प्रतिबद्ध होने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि यदि जनता आगामी विधान सभा में उन्हें जिम्मेदारी सौंपती है। तो वे गोपेश्वर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवायेंगे। साथ ही उन्होंने जनता से दलगत राजनीति से अधिक स्थानीय नेताओं को राज्य स्तर पर मजबूत प्रतिनिधित्व के लिये तैयार करने की बात कही। उन्होंने अन्य जिलों से काबिना मंत्री से मुख्यमंत्री बनने और चमोली व रुद्रप्रयाग को सही प्रतिनिधित्व मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए। जनता को इस विषय पर विचार करने की बात कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, महिला कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, योगेंद्र सिंह, रविंदर नेगी, मनीष नेगी, संदीप झिंक्वाण, संदीप नेगी सहित अन्य लोग मौजूद थे।