- परिषदीय परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिये छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
चमोली : राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूएमएएसवी हाईस्कूल कर्णप्रयाग कामिनी व राबाइका थराली की वर्तिका पुरोहित को हाईस्कूल तथा रामचन्द्र भट्ट इंटर कॉलेज गोपेश्वर के शुभम पुंडीर को इंटर स्तर पर परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व 51 सौ की नगद धनराशि भी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ रहे 10वीं व 12वीं के 164 छात्रों को टेबलेट की धनराशि वितरित की गई। जबकि जिले के कुल 11665 छात्रों को 12 हजार की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं को टेबलेट उपलब्ध करा कर सरकार छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है। पहाड़ी क्षेत्र के छात्रों के लिये योजना लाभदायक सिद्ध होगी।