औली, चमोली । विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली के बर्फीले ढलानों पर विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और स्किंग माउंटेनियरिंग ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शीतकालीन खेलों का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए एथलीटों ने अल्पाइन स्किंग, स्नोबोर्ड और स्की माउंटेनियरिंग जैसी साहसिक स्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाया। प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर चयनित शीर्ष खिलाड़ी आगामी ‘खेलो इंडिया’ और ‘नेशनल गेम्स’ में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे। आयोजन में विशेष रूप से भारत से बाहर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को वरीयता दी गई, जिनमें वर्तमान में इटली में प्रशिक्षण ले रही मेहक कावन और कज़ाकिस्तान में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऋषभ डिमरी व आयुष भट्ट शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर को देखते हुए उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता प्रदान की गई है।
प्रतियोगिता के परिणामों में अल्पाइन स्किंग (पुरुष वर्ग) में अक्षय कवाण प्रथम, सचिन कवाण द्वितीय, रोहित मर्तोलिया तृतीय और मयंक पंवार चौथे स्थान पर रहे। महिला वर्ग (टाइम ट्रायल) में आकांक्षा भट्ट (0.4471 सेकंड) ने पहला, मुस्कान कवाण ने दूसरा, रुचिका कवाण ने तीसरा और अनन्या भट्ट ने चौथा स्थान प्राप्त किया। स्नोबोर्ड स्पर्धा में ओजस्वी पंवार विजेता रहे, जबकि आयुष क्षेत्री दूसरे और तुषार मर्तोलिया तीसरे स्थान पर रहे। स्की माउंटेनियरिंग में शार्दुल थपलियाल ने प्रथम, हिमांशु कँवर ने द्वितीय और मयंक भंडारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
खिलाड़ियों के इस कड़े चयन के लिए विशेषज्ञों की एक विशेष चयन समिति नियुक्त की गई थी। इस चयन समिति में विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से विकेश डिमरी, राकेश रंजन और प्रदीप मडरवाल शामिल रहे। साथ ही जीएमवीएन (GMVN) की ओर से किशोर डिमरी व अनिरुद्ध भुजवान, स्की माउंटेनियरिंग विभाग से मितेश पंवार व विमलेश पंवार और आईटीबीपी (ITBP) की ओर से नानक चंद ने चयन कर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन विशेषज्ञों की देखरेख में पारदर्शी तरीके से टीम का चयन किया गया, जिससे भविष्य में उत्तराखंड के शीतकालीन खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।
