- मुख्यमंत्री स्टेट टीटी ट्रॉफी हेतु चमोली की टीम घोषित, जोशीमठ के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
चमोली/गोपेश्वर। आगामी 31 जनवरी से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाली ‘मुख्यमंत्री स्टेट चैंपियनशिप टेबल टेनिस ट्रॉफी’ हेतु चमोली जनपद की टीम का चयन कर लिया गया है। गोपेश्वर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल में बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ नगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया। अंडर-14 बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी ने एकल (Single) में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शार्दुल नेगी और अनमोल की जोड़ी युगल (Double) वर्ग में अव्वल रही। वहीं बालिका वर्ग में अदिति नेगी ने एकल और अंशिका व दीया नेगी की जोड़ी ने युगल वर्ग में बाजी मारी। कोच विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे इन खिलाड़ियों की सफलता पर जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों—थराली, कर्णप्रयाग और बद्रीनाथ—के प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। अंडर-19 वर्ग में गोपेश्वर के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मोहित सिंह और ब्लॉक कल्याण अधिकारी अंकित कोहली सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मेडल जीतने हेतु शुभकामनाएं दी हैं।
