जिलाधिकारी को तहसील गंगोलीहाट, पिथौरागढ एवं निकटस्थ ग्रामों की समस्याओं से अवगत कराया

पिथौरागढ़ ।-जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा बृहस्पतिवार को श्री रामेश्वर महादेव शिवालय क्षेत्र तहसील गंगोलीहाट, पिथौरागढ एवं निकटस्थ ग्रामों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया एवं ग्रामीणों एवं मुख्य पुजारी से मंदिर परिसर एवं श्मशान घाट में आने जाने हेतु एप्रोच रोड, शौचालय, पेयजल, विद्युत, चेंजिंग रूम, धर्मशाला, आदि के अलावा मंदिर परिसर में अन्य सौंदर्यीकरण की आवश्यकता से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

बता दे की उपरोक्त शिवालय को माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत मानस खंड के तहत सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अभी तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने अभियंता, सिचाई खण्ड के एई को एप्रोच रास्ता का जिला योजनान्तर्गत के धरातलीय निरीक्षण करने के उपरांत स्टीमेट प्लानिंग करने के निर्देश दिए साथ ही पुराने कच्चे रास्ते को आवागमन हेतु धनराशि तत्काल देने की बात कहते हुए कल शुक्रवार से ही कार्य प्रारंभ करने के निदेश दिए ताकि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान के दौरान लगने वाले मेले मैं श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत पिथौरागढ़ को मेले के दौरान मेला क्षेत्र में शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, के अलावा अन्य स्थाई कार्यों का प्रस्ताव उपलब्ध करने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान / जल निगम, गंगोलीहाट से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बेल पट्टी पंपिंग योजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली एवं ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी पर प्राकृतिक स्रोत होने की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्रोत का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ श्री रामेश्वर महादेव शिवालय से लगभग 4 किलोमीटर पैदल चल कर यातायात हेतु सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सड़क मार्ग के ऊपरी हिस्से पर ग्रामीणों द्वारा प्राकृतिक स्रोत से अपने घर तक पेयजल व्यवस्था होना पाया गया जिस कारण यातायात हेतु सड़क मार्ग को चौड़ीकरण के कार्य में परेशानी होना अधिकारियों द्वारा बताया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं स्त्रोत का निरीक्षण किया व संबंधित ग्रामीण से वार्ता करते हुए समाधान निकलते हुए तत्काल रोड मार्ग का चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुगण श्री रामेश्वर महादेव शिवालय तक अधिक से अधिक श्रद्धालु आसनी से अपने वाहन के साथ जाकर महादेव के दर्शन कर सकें ।

उप जिलाधिकारी, गंगोलीहाट / पिथौरागढ़ यशवीर सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान / जल निगम, गंगोलीहाट,अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बेरीनाग,अधिशासी अभियंता, सिचाई खण्ड पिथौरागढ़,अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, पिथौरागढ़,जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पिथौरागढ़, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, पिथौरागढ़ ,जिला खान अधिकारी, पिथौरागढ़,মুवैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, पिथौरागढ़ ,खण्ड विकास अधिकारी, गंगोलीहाट,अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत पिथौरागढ़ ।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!