सैलानियों की बढ़ी आमद, पुलिस ने बढाई मुश्तैदी

चमोली : जिले के पर्यटक स्थलों में हल्की बर्फवारी व नववर्ष के स्वागत को लेकर सैलानियों की आमद में इजाफा होने लगा है। यँहा औली, चोपता सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर बढ़ रही सैलानियों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने जिले में मुश्तैदी बढ़ा दी है।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने जिले में नववर्ष के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारियों को यातायात के नियमोंं के उल्लंघन करने वालोंं एवं  नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक  नताशा सिंह,  राजेन्द्र रौतेला थाना प्रभारी गोपेश्वर, यातायात  निरीक्षक  प्रवीण आलोक, यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर सिंह उनियाल, सब इंस्पेक्टर गोपेश्वर संजीव चौहान द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही में पोखरी बेंड गोपेश्वर में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 16, 500 संयोजन शुल्क वसूला गया, वहीं शराब पीकर गाड़ी चालाने के अपराध में  एक वाहन सीज व 2 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!