पिथौरागढ़ में कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक तीन चरणों में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया

पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादनार्थ हेतु बृहस्पतिवार को डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ में समस्त आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक तीन चरणों में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के अभिनव प्रयासों एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मतदान की प्रक्रिया एवं पपत्रों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी बारीकी से जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) विनोद गोस्वामी ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरो से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है जो दायित्व सोपा गया है उसका अनुश्रवण करते हुए कार्य करें, उन्होंने कहा कि हर चुनाव अपने आप में अलग अनुभव प्रदान करता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान मन में किसी प्रकार की शंका हो उसको प्रशिक्षण के दौरान दूर किया जा सकता है‌। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को आयोग द्वारा निर्धारित पुस्तिका प्रदान की गई है वे उसका भली-भांति अध्ययन कर ले क्योंकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे गंभीरता से ले।

मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हेें अपने प्रभाराधीन मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण विधिक शक्तियां प्राप्त हैं। उन्होंने कहा स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना मतदान अधिकारी का प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी को समस्त प्रावधानों की जानकारी होना एवं उन पर अमल करना आवश्यक है। साथ ही मतदान के दौरान अच्छा आचरण होना, किसी विशेष पार्टी के पक्ष में अनुराग प्रदर्शित न करना, किसी भी वस्तु का प्रलोभन न करना यह चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा मतदान के दिन मतदान कार्मिकों का दायित्व बढ़ जाता है इस लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारी पूरे मतदान टीम का लीडर होता है। उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अनुरोध किया है कि मतदान प्रक्रिया मैं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र 9 को भरकर संबंधित निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्हा आगामी 23 जनवरी 2025 को मतदान दिवस के दिन संबंधित कर्मचारी प्रातः 6:00 बजे तक हरहाल में कार्यक्षेत्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें साथ ही आपस में तालमेल के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपना योगदान दें।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों से मतदान प्रक्रिया को और सशक्त बनाने के लिए सुझाव एवं विचार भी लिए गये जिस पर संबंधितों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए ।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान में होने वाली सभी कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया तथा शंकाओ का समाधान भी मौके पर किया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट फार्म का वितरण भी किया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह ,रमा गोस्वामी/जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कार्मिक, मुख्य कृषि अधिकारी /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमरेन्द्र चैधरी सहायक प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी डॉ० दीपेन्द्र महर,मोहन चंद जोशी,आदि मौजूद रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!