जोशीमठ : औली के गोरसों ट्रेक पर मृत मिले पर्यटकों की पहचान हो गयी है। शनिवार को यँहा मिले एक पुरुष और महिला के शव को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया।
जोशीमठ कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान संजीव कुमार गुप्ता (50) पुत्र आरएस गुप्ता, निवासी फ्लेट नंबर 2006, 20वां फ्लोर, भारत मिल एमएचएडीए कंपलेक्स, गणपतराव कदम मार्ग, लोअर परेल वेस्ट मुंबई, महाराष्ट्र व सींशा गुप्ता (35) निवासी महाराष्ट्र के रुप में हुई है। शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पर्यटकों की पहचान उनके पास मिली पेन ड्राइव की जांच के बाद हुई है। पुलिस की ओर से मृतकों के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक पर्यटकों के बुग्याल में भटकने के बाद ठंड से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है।