गोपेश्वर : मानवाधिकार एसोसिएशन ने चमोली जिला प्रशासन से मैठाणा गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे से प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की मांग उठाई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि 21 अक्टूबर की रात्रि को मैठाणा गांव में बिजेंद्र कुमार के घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फटने से परिवार के छह सदस्य झुलस गये थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर पीड़ितों का उपचार देहरादून चिकित्सालय में चल रहा है। लेकिन हादसे में आवासीय भवन को हुई क्षति और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के खाक होने से हुए नुकसान को लेकर पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं मिल सकी है। जिससे परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता पुष्कर सूरी और नगर अध्यक्ष कुशलानंद डिमरी ने का कहना है कि प्रशासन की ओर से परिवार कोई मदद न मिल पाने से परिवार के जीवन को पटरी पर लाना चुनौती पूर्ण बना हुआ है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के मदद की गुहार लगाई गई है।