रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ जीआईसी ऑलकोट का वार्षिकोत्सव

थराली : राजकीय इंटर कॉलेज आलकोटी की ओर से मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थराली विधायक मुन्नी देवी ने दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वती के चित्र का अनावरण कर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं क्षेत्र की ममंद की महिलाओं की ओर से यहां चाचणी, झुमेला, चौंफुला लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान रक्षित जोशी ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष की भांति प्रोफेसर स्वर्गीय केएन जोशी छात्रवृत्ति से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने विद्यालय की आख्या प्रगति व समस्याओं को अभिभावकों व थराली विधायक के सम्मुख रखा। जिस पर थराली विधायक मुन्नी देवी ने विद्यालय के भवन व मुख्य मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यालय की चारदीवारी के लिए धन आवंटन की घोषणा की।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती जोशी, ग्राम प्रधान विनोद जोशी, पीटीए अध्यक्ष विनोद जोशी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, केसर सिंह नेगी, दर्शन रावत, पंकज जोशी, संजय जोशी, केएस रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, उषा बोरा, दरवान सिंह नेगी, नारायण सिंह, खुशाल सिंह कंडारी, गोविंद चौहान, महिपाल गुसाईं, हीरा पंवार, लक्ष्मण पटवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!