गौचर के पेयजल उपभोक्ता अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान, जल संस्थान पर लगाया लापरवाही का आरोप

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : नगर के पेयजल उपभोक्ता अनियमित पेयजल आपूर्ति से परेशान है। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान पर पेयजल लाइन के रख-रखाव में अनदेखी से परेशानी होने की बात कही है। उन्होंने मामले में विभागीय अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का निस्तारण करने की मांग उठाई है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पालिका सभासद अजय किशोर भंडारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, विजया गुसाईं, सिताब सिंह कनवासी, मदन चौहान व पुष्कर चौहान का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक अनसूया प्रसाद मैखुरी व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी के प्रयासों ने नगर में सुचारु पेयजल आपूर्ति के लिये रिवर बैंक फिलट्रेशन योजना के तहत पांच लाख की लागत से पंपिंग योजना का निर्माण करवाया था। लेकिन वर्तमान में बदरीनाथ हाईवे पर चल रहे चार धाम सड़क योजना के निर्माण कार्य से पेयजल लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके सुधारीकरण के लिये हाईवे चौडीकरण कर रही संस्था की ओर से जल संस्थान को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मनमाने तरीके से लाइन बिछाने से नगर में पेयजल की अनियमित आपूर्ति की समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।

गौचर नगर क्षेत्र में पेयजल की अनियमित आपूर्ति को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन नगर के किसी क्षेत्र विशेष में यदि पेयजल आपूर्ति को लेकर दिक्कतें आ रही हैं, तो इसे दिखवाया जाएगा और शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।
जेएस बिष्ट, अवर अभियंता, जल संस्थान, कर्णप्रयाग।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!