चमोली : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का छह नवम्बर से तीन दिवसीय चमोली जिले का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तहत वे छह को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचेगे।
जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी हेमन्त वर्मा ने बताया कि सांसद छह नवम्बर को प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर गोपेश्वर पहुंचकर जनसम्पर्क और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 12 बजकर 30 मिनट पर चमोली में जनसम्पर्क और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पीपलकोटी में जनसम्पर्क व आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ रवाना होंगे। अगले दिन सात नवम्बर को प्रातः बदरीनाथ धाम में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ धाम से प्रस्थान कर जोशीमठ में जनसम्पर्क और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। अपराहन दो बजे रैंणी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। साय चार बजे जोशीमठ में भागवत कथा में प्रतिभाग और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन आठ नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला सभागार गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक में प्रतिभाग करेंगे। अपराहन दो बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं पत्रकार से बातचीत करेंगे। तत्पश्चात मैठाणा, नन्दप्रयाग, लंगासू, गौचर नगरासू से जनसम्पर्क एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करते हुए रात्रि विश्राम के लिए रूद्रप्रयाग के रवाना होंगे।