पिथौरागढ़ 02 अक्टूबर 2024
————————-0‐‐—————–
जनपद पिथौरागढ़ में गांधी जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कलेक्ट परिसर में झण्डारोहण किया इसके बाद राष्ट्र-गान किया व अहिंसा एवं शान्ति प्रतिज्ञा अधिकारिंयो /कर्मचारियो दिलाई तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधव2 Oct 2024में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जीवन-संघर्ष,उनकी देश-सेवा, उनके जीवन- मूल्यों तथा उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों प्रकाश डालते हुए कहा हमें गांधी जी के मार्गदर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
वही जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्रीस्व0 लाल बहादुर शासत्री जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण किया गया एवं समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अहिंसा एवं शान्ति प्रतिज्ञा एवं स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई।
जनपद का मुख्य कार्यक्रम गांधी चौक में आयोजित हुआ गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के निकट सर्वधर्मप्रार्थना-सभा आयोजित की हुई इस अवसर पर समीधर्मों के प्रमुख, मा० जनप्रतिनिधि, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिवारजन, गणमान्य नागरिक आदि को आभंत्रित किये जाने के साथ ही विगत वर्षों की भांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में कताई-बूनाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ,समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला एवं विकलांगकर्मशाला, बंदीगृह तथा जिला एवं महिला चिकित्सालय में फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के अन्त्गत विशेष स्वच्छता एंव जन जागरण अभियान चलाया गया इसके अलाव समस्त नगर-निकाय, ग्राम पंचायत एवं अन्य संस्थाओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एवं विभागाध्यक्ष ने अपने कार्यालयो में अपने कार्यालय में व्यापक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया।
समस्त रकूलों एवं कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टिका प्रचार तथा गाधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जातिगत भेद- भाव से दूर रहकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया गया इसके अलाव मानवाधिकारों की सूरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीड़न को सभाप्त करने के प्रति शासन की प्रतिबद्धता से जन-साधारण को अवगत कराया गया इसके अलाव सभी विद्यालयों में निवन्ध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किये गये।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों एवं कार्यकर्ताओं की सहायता से प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उन्मूलन के लिये आम जनता का आहवान किया गया तथा इन कार्यक्र्मौं को नयी गति प्रदान करने का प्रयास किया गया।
महिलाओं की उन्नति के लिये गांधी जी द्वारा बताये हुये मार्ग का अनुसरण करने,बालिका-शिक्षा के प्रसार, देहज-प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने के लिये सामाजिक चेतना पैदा करने सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए गाँधी जी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आन्दोलन, उत्तराखण्ड में उसका व्यापकप्रभाव, गॉधी जी द्वारा दिये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह,व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डॉला गया साथ ही सादा जीवन उच्च विचार’ मितव्ययता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी गयी, देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहेत हुए, राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना सभी का पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प दोहराया भी दोहराया गया।
“पंथ निरपेक्षता की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए, लोगो को प्रेरणा दी जायेगी.कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सदुभाव से होता है, घुणा से नहीं, मेलजोल सेहोता है, बैर-भाव से नहीं, एक-दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है, अनादर से नहीं।
सार्वजनिक संस्थानों तथा गांधी जी के विचारों में आस्था रखने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं कीसहायता से रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के साथ ही समरसता, सदभाव और सहयोग पर आधारित आदर्श समाज की संरचना की आवश्यकता को रेखांकित किया गया धर्म, जाति, रंग आदि सभी भेदभावों को मिटाकर सम्प्रदायों को लोगों में पारस्परिक सदभावना, एकता तथा सहयोग-भाव बढ़ाने वाली चेतना विकसित करने के लिये जन-सहभागिता के आधार पर उचित वातावरण तैयार करने का हर सम्भव प्रयास का संकल्प लिया गया।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भांग की खेतीआत्यधिक मात्रा में प्रदर्शित हो रही है जिरे नष्ट किये जाने की कार्यवाही करते हुए नशामुक्ति अभियान की सुचना से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकारा अधिकारी पिथौरांगत को पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराया गया जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो, स्वर्यं सेवी संगठनों शिक्षण संसथानों तथा अन्य सम्बन्धित विभागों / संगठनों को भी शामिल किया गया ।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद के अन्तर्गत रक्तदान शिविर (टी०बी० मुक्त भारत) कार्यक्रमों को आयोजित किए गए।
जिला कीड़ा अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी संग्रहालयाध्यक्ष, प्रबन्धक कुमाऊँं मण्डल विकास निगम एवं जिला समन्वयक अजीम प्रेमजी फॉउन्डेशन पिथोरागढ के सहयोग से गाधी जयन्ती के अवसर पर लन्दन फोर्ट में गाँधी जी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाले जाने हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में गाँधी जी के जीवन / चरित्र के सम्बन्ध में गाये गये भजनों का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जल संस्थान द्वारा हैंडपम्पों, स्टैण्ड-पोस्टों, नौले-धारों के आस -पास सफाई अभियान,जिला कार्यालय, नगरपालिका एवं नगर पंचायत भवनों एवं गांधी चौक में देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया गया।
जिला कीडा अधिकारी द्वारा एक सद्भावना किकेट मैच प्रस्तावित किया गया जिसमे अधिकारिंयो एवं मिडिया की टीमो ने खेला, जो15-15 ओवर का रखा गया,तहसील कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरांगनाओं को जिलाधिकारियों / तहसीलदारों द्वारा सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण मित्रों को विभिन्न क्षेत्र में स्वच्छता बनाए क् क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें अनिल कुमार प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक,रोहिताश कुमार प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक,जहीर बख्श चालक मोहित काण्डपाल चालक,कान्ता देवी पर्यावरण मित्र (सेवानिवृत्त) मनोज कुमार प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक,राजू पुत्र राम प्रसाद पर्यावरण मित्र,राजू पुत्र गुणचरन पर्यावरण मित्र, विनोद पुत्र श्याम चरन पर्यावरण मित्र,रेनू देवी पत्नी विक्की पर्यावरण मित्र,सोनी देवी पत्नी विक्की पर्यावरण मित्र, प्रकाश कुमार पुत्र कल्लू राम पर्यावरण मित्र, उमेश पुत्र छोटे लाल पर्यावरण मित्र,ऋषिपाल पर्यावरण मित्र, दुर्वेश पर्यावरण मित्र,सन्नी कुमार पर्यावरण मित्र, महबूब पर्यावरण मित्र,जसवन्त पुत्र बलवन्त पर्यावरण मित्र,श्री अशोक पुत्र श्याम चरण पर्यावरण मित्र, रिंकू पुत्र राजू पाल पर्यावरण मित्र, दीपक पुत्र ओम प्रकाश पर्यावरण मित्र,अक्षय पुत्र लाखन, राजेन्द्र पुत्र प्रभु चरन, श्री गौरव पुत्र नरेश, रेनू देवी पर्यावरण मित्र,सोनी देवी पर्यावरण मित्र, अतुल पुत्र राम कुमार पर्यावरण मित्र, महेश पर्यावरण मित्र, नवाब बक्श चालक,ललित मोहन भट्ट चालक
इसके अलावा प्रशासनिक दक्षता पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार जिला ग्राम विकास अभिकरण को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार मत्स्य विभाग, एवं तृतीय पुरस्कार वन विभाग को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2024 आपदा के दौरान सराहनीय कार्य करने पर एसडीएम धारचूला को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक श्री हरिदत्त कावड़ी जी को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर श्री सुरेंद्र सिंह वलदिया स्पोर्टस स्टेडियम पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच सदभावना मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें डीएम एस आई की टीम ने 151 बनाए जिसमें सर्वाधिक मुख्य विकास अधिकारी ने 39 रन बनाए जिन्हे मैनऑफ द सीरीज दिया गया। खेल अधिकार अनूप बिष्ट ने 29 एवं डीपीआर ओ हरीश आर्य ने 16 रन बनाए वही मीडिया एस आई टीम से सर्वाधिक राष्ट्रीय सहारा के प्रतिनिधि एवं टीम के कप्तान कुंडल चौहान ने 42 रन बनाए 151 रनो का पीछा करते हुए मीडिया एस आई टीम की 31 रनो से पराजित हुए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, एसएसपी रेखा यादव,प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ0 शिव कुमार बरनवाल, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी के अलाव
महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, व्यवस्थापक श्रीगांधी आश्रम पिथौरागढ़ ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी पिरथौरागढ़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,प्रबन्धकअग्रणी बैंक, पिथौरागढ़ एवं तहसीलदार पिथौरागढ़ द मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रबन्धक, अग्रणी बैंक,पिथौरागढ़, तहसीलदार पिथौरागढ़, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली पिथौरागढ़ ।मुख्य उद्यान अधिकारी अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद् पिथौरागढ़ के अलाव जनप्रतिनिधि, आम जनमानस मौजूद रहे।