चमोली : गोपेश्वर केंद्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 59वें स्थापना दिवस का समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में स्थापना से लेकर वर्तमान तक निरंतर प्रगति-पथ पर अग्रसर है। कहा कि आने वाले समय में हम केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर को चमोली जनपद के श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में स्थापित करने का संकल्पबद्ध हैं। हिंदी-शिक्षक घनश्याम ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय स्थापना-प्रतिज्ञा दिलवाई। छात्रा अनुष्का विश्वकर्मा ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर क्रांति भट्ट, डा. अखिलेश कुकरेती आदि मौजूद थे।