पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने बद्रीनाथ से किया चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद

चमोली : कांग्रेस के पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान नारायण के दर्शन कर माणा, बामणी गांव के साथ ही स्थानीय हक हकूकधारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा खुलवाने के लिए स्थानीय जनता ने जो आंदोलन किया उसके लिए भी बधाई दी। उन्होंने आज से अपने चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद भी किया।

बदरीनाथ में जनता से संवाद करते हुए पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। उसे जन सरोकारों से कोई वास्ता नहीं है बल्कि सत्ता पाने के लिए जनता को किसी भी हद तक बरगला सकती है। उन्होंने कहा कि जनता को भी सोचना होगा कि जो सरकार सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है ऐसी पार्टी को सबक सीखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रोजगार, मंहगाई, भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है। जनता परेशान हाल में है। इसलिए आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता को इस सरकार को सबक सीखाना होगा ताकि कोई भी पार्टी जनता के साथ छलावा न कर सके। उन्होंने चारधाम यात्रा खुलवाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही हक हकुकधारियों की ओर से किये गये आंदोलन के बाद सरकार को झुकना पड़ा इसके लिए वे लोग बधाई के पात्र है। आखिरकार जनांदोलन की जीत हुई है। इस मौके पर राजेश मेहता, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, गुणानंद, जमुना प्रसाद रेवानी, बलदेव मेहता, उमेश सती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!