स्पा सेन्टर और सुरा के शौकीनों के बाद हरिद्वार पुलिस की जद में आए फिटनेस जिम

*कोतवाली रानीपुर*

*कप्तान के निर्देश पर शिवालिक नगर में संचालित हो रहे जिम सेंटरों में पहुंची पुलिस*

*जिम सेंटरों में स्थापित सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर इंट्री एवं साउंड सिस्टम को जांचा गया*

*अनियमितता पाए जाने पर 03 जिम संचालकों के पुलिस एक्ट में काटे गए चालान*

*सभी जिम संचालकों को पुलिस के स्पष्ट निर्देश- व्यवस्ताएं हों दुरुस्त वरना होगी कार्यवाही*

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पसीना बहा रही हरिद्वार पुलिस लगातार विभिन्न निजी संस्थानों के दौरे कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को परख रही है।

उक्त क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित जिम सेंटरों लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस, फिटनेस फैक्ट्री जिम, हेल्दी बिगनिंग एरोबिक सेन्टर व स्पार्टन जिम में जाकर चैकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया गया।

बीते रोज चलाए गए उक्त सत्यापन अभियान में पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मौजूदा स्थिति, इंट्री रजिस्टर जिम में आने वाले सभी पुरूषो एवं महिलाओ का विवरण, नियुक्त किए गए ट्रेनर इत्यादि की जानकारी करने के साथ ही जिम संचालकों को उक्त सेंटरों में प्रयोग किए जा रहे ध्वनी विस्तारक/ साउंड सिस्टम का मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रयोग करने, महिलाओ हेतु महिला ट्रेनर को नियुक्त करने एवं महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिम संचालकों को कोई भी प्रकार के अपराध होने की दशा में तत्काल पुलिस को सूचित करने के भी निर्देश दिए गए।

इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर लाईफ लॉन्ग जिम, ऑक्सीजन फिटनेस हाउस व स्पार्टन जिम के संचालको के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला गया।

पुलिस टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी

2- उ0नि0 विकास रावत

3- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल

4- हे0का0 गोपीचन्द

5- कानि0 अर्जुन रावत

6- कानि0 मनजीत राणा

7- कानि0 निलय यादव

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!