272 मरीजों के आंखों की जांच, 36 मरीजों की आंखों का होगा आपरेशन 

****अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

हरिद्वार। अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरदा एकेडमी, अहबाब नगर ज्वालापुर में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि ज्वालापुर के अहबाब नगर में पहली बार ट्रस्ट का एक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 272 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के दौरान 36 लोगों की आंखों में केटरेक्ट पाई गई है। जिन्हें ऑपरेशन लिए के समय दिया गया है। अगले सप्ताह उनकी आंखों का ऑपरेशन किया जायेगा। उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में अभी तक 12 नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। डॉक्टर टीम में डॉ अजय कुमार, डॉ नागेंद्र सिंह आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुकुल त्यागी फिजिशियन डॉक्टर एनके सिंह फिजिशियन डॉ काजल गायनिक डॉ. सौम्या मदान, अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ पूनम गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, डायरेक्टर अनुज कुमार, सुशील चौधरी, प्रीति, प्रिया, निशा, नीतू, वरदा अकादमी की ओर से अनीस खान, तनवीर अहमद, अमन खान, सरफराज खान, अमजद खान, इकराम, नेहा, पुष्पा, आशु, महक, इकरा आदी ने वरदा अकादमी से सहयोग किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!