यातायात पुलिस एवं सीपीयू हरिद्वार की धरातल पर कसरत

*35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को किया जा रहा है जागरूक*

*वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी और उनसे होने वाले लाभ किए जा रहे साझा*

*नए कानून के मुताबिक हिट एंड रन मामलों में दी गई आवश्यक जानकारी*

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक-16.01.2025 से दिनांक-15.02.2025 तक 35वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात निदेशालय के आदेश क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के निर्देशन में 35वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस हरिद्वार/सीपीयू0 हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 09.02.2025 को निम्नलिखित सुड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-

1- आज दिनांक 09.02.2025 को भीमगोडा बैरियर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑटो विक्रम, ई रिक्शा यूनियन चालकों एवं राह चलते राहगीरों को रोक कर के हिट एंड रन कानून के संबंध में संबंध में उचित जानकारी प्रदान की गई उन्हें बताया गया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) हिट एंड रन के विषय में पूर्ण जानकारी दी उन्हें बताया गया कि यदि वे एक्सीडेंट के दौरान दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर भाग जाते हैं व संबंधित पुलिस को चौकी/थाने में जानकारी नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध क्या-क्या दंडात्मक कार्रवाई होगी।

उन्हें गोल्डन आवर के विषय में बताया गया। उनको दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने हेतु तीन सवारी न चलने हेतु सीट बेल्ट का प्रयोग तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने व शराब पीकर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सीओ यातायात राकेश रावत के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया तथा साथ में आरक्षी प्रेम सिंह भंडारी, आरक्षी सिकंदर एवं पीआरडी शिवकुमार मौजूद थे।

2- आज दिनांक 09.02.2025 को 35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में उ0नि0 सीपीयू मनोहर सिंह एवं यातायात अपर उ0नि0 रामवीर सिंह के द्वारा टैक्सी/मैक्सी कैब, आटो, विक्रम, ई रिक्शा व बस चालकों को यातायात नियमों के साथ साथ हिट एण्ड रन के मामलों में होने वाली कार्यवाही एवं उसके परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर वाहन स्वामी/चालक/आम जन एवं यातायात आरक्षी राजकुमार व सीपीयू हेड कांस्टेबल संजय व का0 मोहन उपस्थित रहे।

3- आज दिनांक 09.02.2025 को 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जटवाडा पुल ज्वालापुर हरिद्वार में उप निरीक्षक यातायात मोहित रौथाण, उप निरीक्षक सीपीयू0 पवन नौटियाल द्वारा टेंपो, रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी/यातायात नियमों के साथ साथ हिट एण्ड रन के मामलों में होने वाली कार्यवाही एवं उसके परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!