Home » Blog » नवाचार की नई उड़ान:

नवाचार की नई उड़ान:

ज्योतिर्मठ की बेटियां कर्तव्य पथ पर रचेंगी इतिहास

by zerogroundnews

ज्योतिर्मठ। के लिए यह गर्व और उल्लास का क्षण है। अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के माध्यम से नवाचार की जो अलख जगाई गई थी, उसकी गूंज अब देश की राजधानी दिल्ली में सुनाई देगी। पीएम श्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ की दो मेधावी छात्राएं, कुमारी सृष्टि भुजवान और कुमारी सिमरन भुजवान, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कर्तव्य पथ पर उपस्थित होकर एक नया इतिहास रचने जा रही हैं।
​नीति आयोग की इस विशेष पहल के तहत, ये छात्राएं पूरे भारत के पीएम श्री विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला बहुगुणा, जो इस पूरे दल की ‘टीम लीडर’ के रूप में साथ रहेंगी, ने बताया कि यह सफर केवल एक यात्रा नहीं बल्कि ज्ञानार्जन का एक महाकुंभ है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यह टीम 22 जनवरी को ज्योतिर्मठ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी, जहाँ से 23 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होगी।
​ज्ञान और विज्ञान का संगम
​दिल्ली पहुँचने पर इन छात्राओं के लिए दो दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए हैं। 24 जनवरी को ये छात्राएं साइंस म्यूजियम का भ्रमण करेंगी और माननीय शिक्षा मंत्री के साथ संवाद (वार्तालाप) करेंगी। इस दौरान नीति आयोग की योजना के अनुसार देश भर के चुनिंदा पीएम श्री विद्यालयों के छात्र आपस में मिलकर अपने वैज्ञानिक विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वहीं, 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण इनके लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा।
​भविष्य के युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन
​इस मिशन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें विकास के नए आयाम देना है। गणतंत्र दिवस पर अटल इनोवेशन मिशन से जुड़े स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को ‘अतिथि’ के रूप में कर्तव्य पथ पर स्थान दिया जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की अनुभूति है। यह आयोजन न केवल इन बच्चियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य के युवा वैज्ञानिकों के रूप में उन्हें एक नई पहचान भी प्रदान करेगा।