ज्योतिर्मठ चमोली। सीमांत जनपद चमोली में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 23 जनवरी से जनपद की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। संभावित खतरों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
नंदा देवी पार्क और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आवाजाही बंद
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आने वाले ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों और बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है। बर्फबारी के कारण पैदल रास्तों के बंद होने और अत्यधिक ठंड (हाइपोथर्मिया) के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी (SDM) चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्योतिर्मठ क्षेत्र के अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की अनुमति फिलहाल किसी को भी नहीं दी जाएगी। एसडीएम ने कहा, “मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हमने एहतियाती कदम उठाए हैं। भारी बर्फबारी के दौरान फंसे रहने या मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति से बचने के लिए यह रोक लगाई गई है।”
सभी विभागों को एडवाइजरी जारी
जिला प्रशासन ने संभावित बर्फबारी से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD), बीआरओ (BRO), बिजली विभाग और जल संस्थान सहित सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर बर्फ जमने की स्थिति में तत्काल मशीनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि आपातकालीन सेवाएं प्रभावित न हों।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा परिचालन केंद्र को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब की मौसम विभाग ने 23 जनवरी से पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्व अनुमान जताया है जिसके बाद प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है
