Home » Blog » दो दिन में 2800 सैलानियों ने भरी चेयरलिफ्ट से उड़ान

दो दिन में 2800 सैलानियों ने भरी चेयरलिफ्ट से उड़ान

बर्फ की सफेद चादर से गुलजार हुई औली,

by zerogroundnews

जोशीमठ। चमोली जनपद के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में बीते शुक्रवार को हुए भारी हिमपात ने पर्यटन कारोबार में नई जान फूंक दी है। चारों ओर बिछी बर्फ की मखमली चादर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है, जिसके चलते यहाँ पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। पर्यटकों के जबरदस्त उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज दो दिनों के भीतर 2800 से अधिक सैलानियों ने चेयरलिफ्ट के जरिए हिमालयी वादियों के विहंगम दृश्यों का आनंद लिया। चेयरकार प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी के अनुसार, इस भारी आमद से विभाग को रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि, ज्योतिर्मठ मोटर मार्ग अभी पूरी तरह सुचारू नहीं है, लेकिन पर्यटकों का जोश ऐसा है कि वे पैदल ट्रेकिंग कर औली पहुंच रहे हैं। स्थानीय कारोबारी दिनेश भट्ट और महेंद्र भुजवाण ने इस बर्फबारी को पर्यटन व्यवसाय के लिए संजीवनी बताते हुए खुशी जाहिर की है। दिल्ली और पंजाब से पहुंचे पर्यटकों ने औली की तुलना विदेशी पर्यटन स्थलों से करते हुए इसे स्वर्ग जैसा अनुभव बताया है।