देश के सभी सेवानिवृत विवि तथा कालेज शिक्षकों के लिए समान पेंशन योजना लागू की जाए:जेएन शुक्ला

हरिद्वार। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ रिटायर यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी जेएन शुक्ला ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का रहे दो दिवसीय 5वां शैक्षणिक सम्मेलन हरिद्वार में पावन धाम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जेएन शुक्ला ने बताया कि मुख्य मुद्दा देश के सभी सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों के लिए एक समान पेंशन योजना और सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना है। सभी पात्र सेवानिवृत्त महाविद्यालय शिक्षकों के लिए प्रोफेसर वेतनमान में पेंशन का निर्धारण। पेंशन के परिवर्तित मूल्य को 15 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करना। सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों के लिए एक चिकित्सा योजना। पेंशन की अतिरिक्त मात्रा का भुगतान अर्थात 65 वर्ष की आयु पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष की आयु पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत किए जाने का मुद्दा भी सम्मेलन में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे परेशान करने वाला मुद्दा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और मणिपुर में शिक्षकों के लिए पेंशन की मांग पूरी न होना है। निरंतर प्रयासों के बावजूद, मुद्दा अभी भी अनसुलझा है। इसके लिए राज्य और केंद्र स्तर पर आंदोलन को और मजबूत करने की जरूरत है। सम्मेलन इस संबंध में कार्रवाई का एक कार्यक्रम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति की बुराइयों, प्रस्तावित यूजीसी नियम 2025 और केंद्रीय स्तर पर राज्यों को स्वायत्तता से वंचित करने और उच्च शिक्षा को केंद्रीकृत करने के अवांछित कदमों का संगठन विरोध करता हैं। भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में, ऐसे कदम बेहद हानिकारक और विभाजनकारी हैं। वंचित शिक्षकों को न्याय दिलाने और राज्य स्तर पर स्वायत्तता बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। पत्रकारवार्ता में एस.भट्टाचार्य, डा.हरकचंद, जयंत शुक्ला, हरीशचंदा, अतुल गुप्ता, डा.सत्यनारायण सचान, सुमित तिवारी आदि भी शामिल रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!