गौचर : नगर पालिका गौचर के पर्यावरण मित्रों ने 2 माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। पर्यावरण मित्रों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से आश्वासन के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे अब उनके सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में पर्यावरण मित्रों ने वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि 2 माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगरपालिका गोचर के पर्यावरण मित्रों की ओर से 10 दिन पूर्व भी आंदोलन किया गया था। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट के आश्वासन पर पर्यावरण मित्रों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन अभी तक भी वेतन भुगतान न होने के चलते पर्यावरण मित्रों ने पुन आंदोलन शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के मध्य चल रहे विवाद के चलते बोर्ड में पर्यावरण मित्रों के वेतन बिल लटकने से यह विवाद पैदा हो रहा है। जबकि नगर पालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी राधेश्याम छांछर का कहना है वेतन को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। मामला शासन स्तर पर लम्बित है। पत्राचार कर शीघ्र मामले में कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र, मुनेश देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।