गोपेश्वर : चमोली जिले में युवा कल्याण विभाग की ओर से अप्रशिक्षितों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को पत्र भेजकर मामले की जांच कर प्रशिक्षित जवानों को तैनाती देते हुए रोजगार उपलब्ध कराने की माग उठाई है।
प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के हेम मिश्रा, सरिता राय और बसंती देवी का कहना है कि अप्रशिक्षित पीआरडी में पंजीकृत जवानों के तैनाती दिये जाने को लेकर जहां उच्च न्यायालय की ओर से मार्च 2021 में रोक लगाई गई है। वहीं चमोली जिले में युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित जवानों को तैनाती दी गई है। जिससे बड़ी संख्या में प्रशिक्षित जवानों को तैनाती न मिल पाने से जवानों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। मामले में जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब जवानों ने मामले में जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेशों के क्रम में प्रशिक्षित जवानों को तैनाती देने की गुहार लगाई है। इस मौके पर तुलसी देवी, जानकी देवी, सीमा देवी, सतीश कुमार, बलवंत सिंह, रेखा और सीमा देवी आदि मौजूद थे।