बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर उफनाया लामबगड़ नाला, तीर्थयात्री वाहन फंसा

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले में एक तीर्थयात्रियों का वाहन फंस गया है। यहां सड़क पर नाले के पानी से हुए कटाव के चलते कार हाईवे पर बने टापू में फंस गई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद यहां बीआरओ की ओर से कार को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते यहां कार को निकालने में बीआरओ के मजदूरों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
बता दें चमोली जिले के साथ ही बदरीनाथ क्षेत्र में लगतार हो रही बारिश से लामबगड़ नाला उफना गया है। ऐसे में सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर जोशीमठ लौट रहे यात्रियों का वाहन अचानक उफानाये लामबगड़ गदेरे के कटाव से बने टापू में फंस गया। जिसकी सूचना मिलते ही बीआरओ की ओर से यहां वाहन से तीर्थयात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले गये हैं। जबकि कटाव से क्षतिग्रस्त हुए हाईवे में पत्थर भरकर वाहन को निकालने को प्रयास किया जा रहा है। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और कार को निकालने के लिये हाईवे पर जेसीबी और मजदूरों की मदद से पत्थर भरकर कार को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!