डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित

हरिद्वार । डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने किया सम्मानित””।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ सचिव इंडियन रेडक्रॉस डॉ० नरेश चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से पुलिस विभाग को दिए सराहनीय उत्कृष्ट सहयोगी कार्यों के लिए गत दिवस प्रादेशिक अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ०नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ समाज के लिए जो समर्पित सेवाएं दे रहे हैं, वह अतुल्य और विशेष उल्लेखनीय हैं। डॉ० नरेश चौधरी से पुलिस विभाग द्वारा भी जो चुनौती पूर्ण कार्यों में सहयोग लिया जाता है, उन सभी को डॉ० नरेश चौधरी द्वारा कर्मठता एवं समर्पित भावना से संपन्न कराया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भी डॉ० नरेश चौधरी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की विशेष रूप से सराहना की। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता एवं समर्पण से चुनौती पूर्ण टास्क के लिए विशेष शक्ति एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे मैं प्रेरित होकर हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता हूं । और सभी कार्यों के उत्कृष्ट रूप से संपन्न होने पर जो आत्म संतुष्टि मिलती है, वह सबसे बड़ा सम्मान है। जिसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल, नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात स्वपन्नकिशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक (अपराध) पंकज गैरोला, डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार,अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, सी०ओ० निहारिका सेमवाल, विवेक कुमार, नरेंद्र पन्त, नाताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर विशेष रूप से बधाई दी।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!