देश के भविष्य को अंकुरण की उम्र में संस्कार और शिक्षा का पोषण देकर संवारने और विशाल वटवृक्ष बनाकर देश को सौंपने के प्रयास में लगे डॉल्फिन चिल्ड्रंस अकैडमी ने अपनी स्थापना के 2 साल पूरे होने पर भव्य वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को शिवालिक नगर स्थित होटल क्लासिक हेरिटेज में मनाया । इस अवसर पर छोटे-छोटे _प्यारे_ बच्चों ने पर्यावरण एवं वन संरक्षण शिक्षा व्यवस्था नारी सशक्तिकरण समेत विभिन्न प्रेरक विषयों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से भारी संख्या में उप स्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के क्षेत्रिय सचिव सेवा श्री बृज प्रकाश गुप्ता जी ने अपने संबोधन में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती देवना यादव और एमडी श्री भूपेंद्र सिंह यादव जी की अथक परिश्रम और बच्चों के भविष्य के लिए दूरगामी सोच और उनके प्रति अथाह प्रेम की प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा के सचिव श्री सोनेश्वर कुमार सोना ने बच्चों की प्रस्तुतियों के लिए उनके अध्यापिकाओं द्वारा किए गए मेहनत और धैर्य की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को वार्षिकोत्सव की बधाइयां और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्रीमती देवना यादव जी के कुशल प्रबंधन और कार्यक्रम में शिवा सक्सेना जी के सुंदर संचालन की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शारदा गुप्ता जी, श्री ए के श्रीवास्तव जी, श्रीमती वेदप्रभा श्रीवास्तव जी, माधवी कुमारी जी, कल्पना कुशवाहा विद्यालय की शिक्षिका एकता त्यागी, दिव्या पवार, आकांक्षा, प्रियंका, रेखा मैम, नीरज यादव समेत सभी बच्चे व बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे। शिवालिक नगर स्थित डॉल्फिन चिल्ड्रन्स एकेडमी प्ले ग्रुप से लेकर क्लास 4 तक के बच्चों के नींव को मजबूत बनाने में जो योगदान निभा रही है वह वास्तव में काबिले तारीफ है।