चारधाम यात्रा में कोविड के इंतजामों को लेकर डीएम ने ली समीक्षा बैठक

गोपेश्वर : जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने गुरूवार को जिले के अन्तर्गत चारधाम यात्रा को लेकर शासन की जारी मानक प्रचालन विधि (एसओपी) के अनुपालन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बदरीनाथ धाम सहित पूरे यात्रा मार्ग पर कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन का अनुपालन, कोविड जांच एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि तीर्थ यात्रियों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है और चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है।
तीर्थ यात्रियों के कोविड जांच की समीक्षा में एसीएमओ डा. एमएस खाती ने बताया कि जिले की प्रवेश सीमा पर तीर्थ यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। जिन यात्रियों को वैक्सीन लगनी है उनको सीमा पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रवेश सीमा पर अभी तक 1641 एंटीजन टेस्ट किए गए है, जिसमें कोई भी यात्री कोविड पॉजिटिव नही मिला है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पूरे यात्रा मार्ग सहित बदरीनाथ धाम में पर्याप्त संख्या में सुलभ शौचालय, पेयजल एवं यात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि यात्रा मार्ग पर कोविड जागरूकता के लिए हार्डिग्स, बैनर के साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। इस दौरान मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेसिंग, एंटी लिटरिंग एक्ट एवं अन्य मामलों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सिविल जज (सी.डि)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, एसीएओ डा. एमएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!