चमोली : प्रशासन ने जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राजस्व टीमों को अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति का आंकलन कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील जोशीमठ के अन्तर्गत 18 अक्टूबर की रात को मारवाडी पुल के समीप भारत कन्सट्रक्शन कंपनी के 4 मजदूर घायल हुए है। वही जोशीमठ में एक गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त होने से एक पशु की मृत्यु और दो घायल हुए है। तहसील गैरसैंण में भी एक गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त होने से तीन पशुओं की मृत्यु हुई है। तहसील घाट और थराली के अन्तर्गत चार-चार आवासीय भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं जिलाधिकारी ने लोनिवि सहित सभी रेखीय विभागों को मोटर मार्गो को यातायात के लिए सुचारू करने का कार्य युद्वस्तर पर करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने थराली, नारायणबगड, देवाल और जोशीमठ में विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तेजी से कार्य कर आपूर्ति बहाल करने के आदेश दिये हैं।