गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवम्बर के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के चलते अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सोमवार को आयोजित राज्य स्थापना दिवस की तैयारी बैठक के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये हैं।
बता दें कि आगामी 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिये उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिसके चले चमोली के गौचर हवाई पट्टी पर मौसम खराब अथवा अन्य किसी स्थिति के लिये इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके लिये प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर ली गई हैं। ऐसे में अब जिलाधिकारी की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए 5 नवम्बर को सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी सूरत में मुख्यालय न छोड़ने की बात कही है।