ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन अर्लट मोड़ में, डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

चमोली : कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे और देश दुनियां में बढते मामलों को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन भी अर्लट मोड़ में आ गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारियों को अर्लट रहने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टेस्टिंग बढाने, भीडभाड वाले सामूहिक स्थलों, कॉलेजों, जिले की प्रवेश पर रेंडम टेस्टिंग करने, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्वाओं का भी सैंपल लेने के साथ ही सामान्य लोगों में वायरल के लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने, कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेट करने सहित अन्य सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड के उपचार हेतु आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, वैंटिलेटर आदि उपकरणों एवं मशीनों की जांच करने, स्वास्थ्य कर्मियों को पुनः ट्रेनिंग देने, आम लोगों को कोविड एप्रोप्रिऐट विहेवियर करने के लिये प्रेरित करने की बात कही है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये। टीकाकरण के लिये हर घर दस्तक अभियान को तेजी से संचालित करने के आदेश दिये। डीएम ने कहा कि कोविड वैरिएंट आमिक्रोन दुनियां में तेजी से फैल रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा अधिक है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज नही लगी है वो जल्दी से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरी डोज अवश्य लगवाए। मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करें। अनावश्यक रूप से भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचें। ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!