पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर डीएम व एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

गौचर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली प्रशासन ने भी तैयारियां शुरु कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने मौसम की खराबी या अन्य कारणों से गौचर में संभावित इमरजेंसी लेडिंग की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदरानाथ के दर्शनों के लिये पहुंचेंगे। जिसके तहत प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों से गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने गौचर में हवाई पट्टी, सेफहाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई और ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाईपट्टी से लेकर आईटीबीपी कैंप तक यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, वरिष्ठ सर्जन डा. राजीव शर्मा, एनएचआईडीसीएल के जीएम संदीप कार्की, ईई लोनिवि सुनील बिजलवाण, ईई जल संस्थान मुकेश कुमार, थाना प्रभारी राकेश गुसाई सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!