जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने मित्र विहार कालोनी में किया पीठ बाजार का उद्घाटन, आसपास की कई कालोनियों के लोगों को मिलेगी सुविधा

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने मित्र विहार जमालपुर कलां में शुरू हुए साप्ताहिक पीठ बाजार का उद्घाटन किया। साप्ताहिक पीठ बाजार शुरू होने से मित्र विहार कालोनी सहित राज विहार, आशुतोष विहार मित्र, कृष्णा एनक्लेव, राजा गार्डन कालोनी व जगजीतपुर के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि जमालपुर कला एवं आसपास की कालोनियों के निवासियों की दिक्कतों को देखते हुए साप्ताहिक पीठ बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है। पीठ बाजार लगने से अब लोगों को फल, सब्जी व अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए दूर नहीं जाना होगा। जिस स्थान पर पीठ बाजार शुरू किया गया है। वहां शौचालय एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था भी की गयी है। पीठ बाजार के लिए स्थान उपलब्ध कराने वाले मनीष चौधरी एवं जगदीश प्रसाद ने कहा कि जमालपुर एवं जगजीतपुर के आसपास स्थापित कालोनियों में बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। पीठ बाजार शुरू होने से महिलाओं और बुजुर्गों को भी खरीदारी करने में आसानी होगी। समाजसेवी प्रमोद कुमार ने कहा कि काफी समय से लोग साप्ताहिक पीठ बाजार की मांग कर रहे थे। पीठ बाजार शुरू होने से अब लोगों को उचित दामों पर फल, सब्जियां व घरेलू जरूरत का अन्य सामान आसानी से मिल सकेगा। स्थानीय निवासी सचिन अग्रवाल ने कहा कि पीठ बाजार शुरू होना निश्चित रूप से सराहनीय कदम है। शॉपिंग मॉल आदि के आज के दौर में भी पीठ बाजार का अपना अलग स्थान है। पीठ बाजार में मॉल की तरह ही एक ही स्थान पर सभी जरूरी चीजें आसानी से और उचित दामों पर मिल जाती हैं। सचिन अग्रवाल ने मांग करते हुए कहा कि आसपास कई कालोनियां हैं। लेकिन कोई बैंक नहीं होने के कारण बैंक संबंधी कार्यो के लिए दूर जाना पड़ता है। जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देते हुए क्षेत्र में बैंक की स्थापना भी करानी चाहिए। हरेंद्र चौधरी, विपिन चौधरी, नाथीराम, महक सिंह, कल्याण सिंह, भुल्लर सिंह, आजाद वीर, प्रमोद आदि ने पीठ बाजार शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान का फूलमाला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!