जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने द्वारा भगवान‌पुर नगरपंचायत स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया

हरिद्वार ।आज समय साँय 4 बजे जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने द्वारा भगवान‌पुर नगरपंचायत स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।

रैन बसेरे के स्थलीय निरीक्षण के दौरान 10 बैड़ रजाई, गद्‌दा और चादर मौजूद थे। सिर्फ सफाई व्यवस्था की आवश्यकता है, रैन बसेरों में नलो में पानी भी आ रहा था। लाइट व्यवस्था भी सही थी।

निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे के जिस हाल को इस्तेमाल किया जा रहा था उसके मुख्य दरवाजे नही थे और ना ही खिड़कियों में जली थी ।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ईओ भगवानपुर को रैन बसेरे में व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के समय ईंओ भगवानपुर, तहसीलदार भगवान‌पुर उपस्थित थे ।

 

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में नगर पालिका ,नगर पंचायत ओर नगर परिसद के अंतर्गत रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया ।

उप जिलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूल भूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा वहाॅ पर रूके हुए आगंतुको ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया ने निरंतर साफ सफाई करने तथा रजाई बिस्तर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि अलकनंदा घाट पर स्थित रैन बसेेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया और बताया गया कि रैन बसेरे में 26 बिस्तर बेड सहित तथा 24 गद॰े अतिरिक्त पाए गये हैं तथा साफ सफाई दुरूस्त पाई गई है, रैन बसेरे में शौचालय है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है रैन बसेरे में हीटर उपलब्ध नहीं है, सुलभ शौचालय 100 मीटर की दूरी पर है।

अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम हरिद्वार में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 34 बैड बिस्तर सहित उपलब्ध हैं, लेकिन तकिए उपलब्ध नहीं हैं। 03 हीटर लगे हैं 02 अतिरिक्त हीटर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं। रैन बसेरे की बिलंिडंग के साथ ही नगर निगम हरिद्वार द्वारा संचालित सार्वतनिक शौचालय का निर्माण किया गया हैै जिसमें रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की निशुल्क व्यवस्था है। पेय जल के लिए आर.ओ लगाने के निर्देश दिए गये है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त एवं प्रबंधक को समुचित व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए गये हैं साथ में तहसीलदार प्रियंका रानी, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त श्याम सुदंर दास उपस्थित थे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रूड़की आशीष मिश्रा ने अवगत कराया कि रैन बसेरा निरीक्षण रिपोर्ट में शौचालय साफ है लेकिन रहने की जगह से दूर है, कबंल पतला है, कठोर सर्दियों के लिए उपयुक्त नहीं है, पानी की सुविधा की कमी है, आग बुझाने के उपकरण नहीं है, रहने वाले लोगों का रिकार्ड नहीं है, सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। 20 बेड का कम्यूनिटी हाॅल है 01 कक्ष में 05 बेड महिला हेतु तथा 01 कक्ष में 06 बेड अतिरिक्त हैं।

डिप्टी कलेक्टर रूड़की प्रेमलाल ने अवगत कराया कि पाडली गुर्जर, नगर पंचायत रामपुर तथा ढ़ण्ढेरा में रैन बसेरा अवस्थित नहीं पाया गया।

उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चैहान द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका लक्सर में स्थित रैन बसेरे में 50 बैड की क्षमता है पर मौके पर 20 बैड पाए गये, रैन बसेरे में शौचालय की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में रैन बसेरे में 10 बैड की क्षमता है पर मौके पर 02 गददे तथा 02 रजाई पाई गई शौचालय की साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। नगर पालिका परिषद लक्सर तथा नगर पंचायत सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी को रैन बसेरो की साफ सफाई, बिजली, पानी बैडो की क्षमता के अनुरूप व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये है।

जिलाधिकारी के मौखिक निर्देशो के क्रम में सभी रैन बसेरे संचालको का निर्देशित किया गया कि आगंतुक रजिस्टर में व्यक्ति के आगमन तथा छोड़ने का समय अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर भी अवश्य कराए जाएं। उन्होंने रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण टीम में एस डी एम युक्ता मिश्रा सहित तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान तहसीलदार भगवानपुर दयाराम तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी उपस्थित थे

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!