जिलाधिकारी द्वारा राइजिंग हरिद्वार में विकास कार्यों और सौंर्दयीकरण के बारे में चर्चा की

हरिद्वार । जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह द्वारा राइजिंग हरिद्वार कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार में होने वाले विकास कार्यों और पर्यटन के क्षेत्र में धर्म नगरी के सौंर्दयीकरण के बारे में देर सायं चर्चा की ।

जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह बताया कि ने राइजिंग हरिद्वार कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार में होने वाले विकास कार्यों और पर्यटन के क्षेत्र में धर्म नगरी के सौंर्दयीकरण के बारे में चर्चा की, जिलाधिकारी जी ने बताया कि धर्म नगरी में बनने जा रहे रिंग रोड से जाम की समस्या दूर होगी व चारधाम व यात्रा को जाने वाले यात्री व पर्यटक को सुगम यात्रा उपलब्ध होगी , जगह -2 पुलों के निर्माण से यातायात सुचारू रूप से चलेगा , उन्होंने अनेकों विकास कार्यों का उल्लेख अपने विचारों के दौरान व्यक्त किया।

उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, रूड़की हरिद्वार के विधायक व सूचना विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंसीधर तिवारी, जिलाधिकारी कर्मेन्द सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित राजनैतिक, सामाजिक व मीडिया के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रूप से हरिद्वार जिले के समसामयिक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

सूचना महानिदेशक श्री तिवारी जी ने राइजिंग हरिद्वार के कार्यक्रम के दौरान कहा .की उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए निर्माताओं को फिल्म शूटिंग करने के लिए शुल्क में बहुत सब्सिडी दी जा रही है, उन्होंने कहा उत्तराखंड के हर क्षेत्र में चाहे कुमांऊ का हो या गढवाल लोकशन की बहुतायत है और वातावरण भी फिल्म निर्माण के एकदम अनकूल है, श्री तिवारी ने फिल्म निर्माण में हर क्षेत्र में मिलने वाली सब्सिडी पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान आयोजकों द्वारा विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर को सम्मानित किया।

——–

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!