पिथौरागढ। जनपद में नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव ने विभिन्न बूथो, काउंटिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपनी भागीदारी निभाते हुए नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए कहा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव ने नगर निगम पिथौरागढ़ मैं मतदान दिवस के दौरान सभी मतदेय केन्दो का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लिन्ठयूडा, पुनेड़ा, गंगोत्री गब्याल, नगर पालिका पिथौरागढ,के एन उप्रेती, डूंगरी,कुमोड, देव सिंह विद्यालय में बने बुथ के अलावा अन्य लगभग पूरे नगर निगम क्षेत्र के बुथो स्थलो व मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से अब तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। उन्होंने मतदान कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को पहली प्राथमिकता देने के लिए संबंधित पीठासीन अधिकारियों एवं तैनात जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को दिए।
इस दौरान कुमोड बुथ में मेयर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा फोन पर बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके अभिकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है जिस पर जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
बता दे कि जनपद में 2:00 बजे तक मतदान 41•02 प्रतिशत रहा , नगर निगम पिथौरागढ़ 40•54, नगर पालिका परिषद धारचूला 41•98, डीडीहाट 53•13, गंगोलीहाट 42•09, बेरीनाग 33•79 एवं नगर पंचायत मुनस्यारी 41•43 प्रतिशत रहा बता दे की आगे भी 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी है।