जीआईसी गौचर का नाम कैप्टन धूम सिंह के नाम पर रखने की मांग उठी

गौचर (प्रदीप लखेड़ा)। राजकीय इंटर कॉलेज गौचर का नाम कैप्टन धूम सिंह चौहान के नाम पर रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों व पूर्व सैनिकोंं ने मांग उठाई है। जीआईसी गौचर में आयोजित बैठक में मांग को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। मामले में कार्रवाई के लिए शिक्षाा विभाग और शासन सेे भी मांग की गई है।

विद्यालय में आयोजित बैठक में कहा गया कि कैप्टन धूम सिंह ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। ऐसे में विद्यालय के नाम के साथ उनके नाम को जोड़कर जहां उनके किए गए कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकेगा। वहीं छात्रों को इससे देश सेवा की भावना से भी जोड़ा जा सकेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य केएस भंडारी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजकुमार, शिक्षक अभिवावक संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह,  व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, चंद्र शेखर चमोला, सभासद एवं जिला योजना समिति सदस्य अनिल नेगी, संजीव चौहान, कै प्रताप सिंह खत्री, सुबेदार उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह बिष्ट, महिताब सिंह नेगी, राजदर्शन नेगी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट और महावीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

ये थे कैप्टन धूम सिंह चौहान….

कैप्टन धूम सिंह चौहान ने सेना में रहते हुये प्रथम विश्व युद्ध व तृतीय अफगान युद्ध में व्रिटिश इंडियन आर्मी में प्रथम वैज के सिग्नल आफिसर,  1929 में सम्राट जार्ज पंचम के आर्डली आफिसर व आर्डर आफ व्रिटिश इंडिया (फस्ट क्लास) व सरदार बहादुर खिताब सहित अनेक तमगे प्राप्त हुये हैं। 1934 में सेवा निवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने पैतृक गांव सरमोला में अपनी निजी भूमि दान कर प्राइमरी स्कूल की स्थापना करवाई। वहीं गौचर में जूनियर हाईस्कूल की स्थापना और उसके उच्चीकरण के लिए निरंतर सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!