गोपेश्वर : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने गुरूवार को अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के कार्यालय पर धरना दिया। तीन दिवसीय धरने के बाद शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल शहरी विकास मंत्री से मिलने देहरादून कूच करेगा।
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने अपने प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर प्रदेश के सभी नगर पालिका और पंचायतों में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरने का कार्यक्रम रखा था। जिसके बाद शहरी विकास मंत्री से मुलाकात के बाद आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाना है। गुरूवार को सफाई कर्मियों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष विशंभर कुमार व सचिव सोनू कुमार ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय धरना दिया गया है। इसके बाद शुक्रवार को सफाई कर्मियों का एक शिष्टमंडल देहरादून में शहरी विकास मंत्री से वार्ता करेगा। यदि वार्ता सकारात्म रहती है तो आंदोलन को समाप्त कर दिया जाएगा और यदि वार्ता से कोई हल निकलता है तो प्रदेश नेतृत्व आगे की जो रणनीति तय करेगा उसके अनुसार आंदोलन को चलाया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विशंभर कुमार, जिला महामंत्री सोनू कुमार, कमल चैटाला, उपाध्यक्ष राजीव पंवार, राहुल पंवार, पृथ्वी, धर्में, सहदेव आदि मौजूद थे।