चमोली : जिले में नशे के विरुद्ध चलाय जा रहे पुलिस के अभियान के तहत अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जहां वर्तमान तक पुलिस की ओर से नशे के परिवहन और बिक्री को लेकर कार्रवाई की जा रही थी। वहीं अब नशे के कारोबार को लेकर उत्पादन पर भी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। यहां चमोली के थराली ब्लॉक में थाना पुलिस को बमुटिया गांव में अवैध रुप से वन भूमि पर भांग की खेती किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने तहसील प्रशासन आबकारी और वन विभाग की संयुक्त टीम का गठन अभियान चलाकर यहां संरक्षित की गई भांग की खेती नष्ट की। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को भविष्य में इस प्रकार के कार्य न करने की हिदायत दी गई है।
पुलिस के अनुसार थराली ब्लॉक के बमुटिया गांव के कुछ ग्रामीणों की ओर से गांव की वन भूमि पर अवैध रुप से भांग की खेती किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की ओर मामले में की जानकारी तहसील प्रशासन, वन विभाग और आबकारी विभाग को दी गई। जिस पर सभी विभागों की संयुक्त टीम ने गांव में जाकर मामले की जांच की गई। जिस पर यहां वन भूमि पर की जा रही भांग की खेती को मौके पर ही नष्ट किया गया। वहीं ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इस प्रकार के अवैध कार्य न करने की हिदायत दी। इस मौके पर तहसीलदार रवि साह, आबकारी अधिकारी रविंद्र डिमरी, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह, एसआई विनोद चौरसिया, हेमलता सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।