देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राज्य में सोमवार को 1292 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। चमोली जिले में सोमवार को 15 संक्रमित मील हैं। वंही राज्य में पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5009 हो गई है। वहीं 294 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देहरादून में सर्वाधिक 441, हरिद्वार मे 254, नैनीताल में 220 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चमोली जिले में सोमवार 15 नये संक्रमितों के मिलने के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 67 हो गयी है।
जिले के जोशीमठ में जीएमवीएन की रोपवे के 29 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद रोपवे का संचालन अगले आदेशों तक के लिये बंद कर दिया गया है।