गोपेश्वर : पुलिस विभाग की ओर से सभी पुलिस अधिकारी व जवानों के कोराना टेस्ट की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जिसके बाद जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दो दिनों से आयोजित शिविर में अभी 329 अधिकारी और जवानों के सैम्पल लिये जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे में तैनात पुलिसकर्मियों के कोराना संक्रमित पाये जाने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी अधिकारी और जवानों की कोराना जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर अधिकारियों व जवानों की कोराना जांच की जा रही है। बताया कि यह कदम एतिहात के तौर पर उठाया गया है। अभी जिले में किसी के भी संक्रमित होने की कोई सूचन नहीं मिली है।