बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी डण्ढे़डी के निर्माण, गांव और ग्रामीणों की जरूरत: ग्राम प्रधान

डण्ढ़ेडी की ओर बढ़ा, प्रायोजकों का रूझान
***गोल्डी मसाले की ओर से 100 खिलाड़ियों को ड्रेस, वहीं मशहूर उद्योगपति की ओर से मिला 2100 का नगद इनाम

हरिद्वार। बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डण्ढ़ेडी की ओर प्रायोजकों का रूझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। जल्द ही बिजनेस कंसर्ट को तमाम उद्योगपतियों की बैठक होने वाली है । इसको लेकर वृहद स्तर पर योजना तैयार की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डण्ढ़ेडी के प्रांगण में चल रहे कौन बनेगा टाप रैंकर्स, टेलेंट कंपीटिशन के पांचवें एपीसोड में गोल्डी मसाले की ओर से 100 खिलाड़ियों को ड्रेस प्रदान की गई। वहीं मशहूर उद्योगपति राकेश कुमार गोयल की ओर से डांसिंग कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले 07 प्रतिभाओं को 2100 रू का नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। ग्राम प्रधान विकास सैनी एवं धन सिंह सैनी के हाथों पुरस्कृत होने के बाद प्रतिभागियों की खुशी देखने लायक थी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कौन बनेगा टाप रैंकर्स, टेलेंट कंपीटिशन के पांचवें एपीसोड में आयोजित डांस कंपीटिशन में देशभक्ति का रंग खुब चढ़ा।‌ देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य पेशकर बाल कलाकारों ने शमां बांध दिया। इस मौके पर बाल कलाकारों को सम्मानित करते हुए
ग्राम प्रधान विकास सैनी ने कहा कि गांव में बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करते है एवं इस योजना के सूत्रधार पंकज शांडिल्य का हार्दिक आभार भी व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण में हरसंभव सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। धन सिंह सैनी ने कहा ग्रामीणों के भाग्य का पिटारा खुलने जा रहा है। महिलाएं, बच्चें , बूढ़े एवं जवान सभी का स्वार्थ स्मार्ट सिटी में निहित है। कुछ लोग स्मार्ट सिटी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, ऐसे लोगों को समझना होगा कि वें गांव और ग्रामीणों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। गांव में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने जा रही है इसका सभी ग्रामीणों को गृहमंत्री स्वागत करना चाहिए। पंकज शांडिल्य ने कहा कि भारत सरकार की ओर से छह राज्यों में औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की गई है। हरिद्वार वालों का सौभाग्य है कि उन्हें यह अवसर मिला है। बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर किसी प्रकार की भ्रम में न‌ रहें। सरकार ने ग्रामीणों के विकास के लिए योजना बनाई है इसलिए ग्रामीण परिषद योजना का समर्थन करें और स्मार्ट सिटी के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!