आशा सम्मेलन में सीएमओ ने बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को किया सम्मानित

गोपेश्वर  : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से शनिवार को जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली आशा, आशा सुपरवाइजर तथा आशा ब्लाक समन्वयक को सम्मानित किया गया।
गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुडियाल ने किया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के मध्य मजबूत कड़ी है। आशा स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने व एनएचएम की योजनाओं, नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही उन्होंने जनपद चमोली के दुर्गम क्षेत्रों में कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने के लिये आशाओं का आभार व्यक्त किया। बता दें कि जिले में 663 आशा, 42 आशा सुपरवाइजर तथा नौ ब्लॉक समन्वयक कार्यरत है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिये थराली ब्लॉक की मुन्नी देवी, दशोली की हेमा देवी व कर्णप्रयाग की बीना देवी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये सम्मानित किया गया। आशा सुपरवाईजर में घाट ब्लाक की देवश्वरी देव को प्रथम, पोखरी ब्लाक की आशा बर्त्वाल को द्वितीय तथा देवाल ब्लाक की सीता देवी को तृतीय स्थान मिला। जबकि पोखरी ब्लाक की आशा समन्वयक कमलेश्वरी भंडारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसीएमओ डा. एमएस खाती, एसीएमओ डा. वीपी सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुनील रतूडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!