धनौरी पी. जी. कॉलेज धनौरी (हरिद्वार) द्वारा आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को “एक पहल” सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बहादराबाद में श्री शनि मंदिर में गरीबों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार जी के औपचारिक उद्बोधन के साथ हुआ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का यह कार्यक्रम निश्चित ही समाज के लिए उपयोगी साबित होगा और समाज के जरुरतमंद लोगों को इसका पूर्ण लाभ होगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित कुमार भगत जी ने बताया कि एक पहल कार्यक्रम के अंतर्गत अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम में समय -समय पर वस्त्र खाद्य सामग्री और दवाओं इत्यादि का वितरण एवं चिकित्सा शिविर लगाया किया जाना सुनिश्चित है। समस्त महाविद्यालय परिवार के सहयोग से जरुरतमंद लोगों के लिए इस कार्यक्रम में गर्म वस्त्र का वितरण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रवि शेखर, डॉ. सरिता शर्मा,डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. प्रमोद कुमार तथा उपनल स्टाफ संजीव ट्रालियां के साथ साथ महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं रमन पाल, प्रिया, अजय, हरमीत कौर, रनदीप कौर, रमन और अर्पित मौजूद रहे। महाविद्यालय परिवार इस प्रकार के अन्य कार्यकम करने हेतु भविष्य में भी प्रतिबद्ध रहेगा।