चमोली : जोशीमठ विकास ब्लॉक की उर्गम घाटी में स्वयं सेवी संस्था जनदेश की बाल पंचायत के पदाधिकारियों ने युवा दिवस के मौके पर बुधवार को उर्गम घाटी में पौधरोपण किया।
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर बाल पंचायत के बच्चों ने गौरा देवी वन क्षेत्र के अंतर्गत पिलखी मे पौधरोपण कर गोष्ठी का आयोजन किया। बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया। बाल पंचायत के अंकुर और दीक्षा ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सेवा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन में कॉल कर बच्चे कभी भी सहायता प्राप्त कर सकते है। अथवा किसी अन्य बच्चे की मदद भी इसके माध्यम से की जा सकती है। बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन के नियमों के पालन की अपील भी ग्रामीणों से की।
इस मौके पर अंशुल नेगी, अंशिका, आस्था नेगी, अक्षत नेगी, अंशुल, ऋषभ, नीरज अंशिका आदि प्रतिभाग किया। भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रजत रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, भोला सिंह नेगी, भागीरथी देवी, यशवंत सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।