चमोली : जिले में सोमवार से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा। अभियान को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग की ओर से जिले में 27743 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विभाग ने अभियान के सुचारू संचालन के लिये जिले के 194 विद्यालयों में टीकाकरण करवाने की योजना बनाई है। साथ ही बच्चों टीकाकरण के लिये कोविन पोर्टल के साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के सुचारु संचालन के लिये विभाग की ओर से ब्लॉकवार लक्ष्य भी निर्धारित किये गये हैं। जिसके अनुसार विकासखंड जोशीमठ में 2250, दशोली 3130, शहरी क्षेत्र गोपेश्वर 1800, घाट 2520, कर्णप्रयाग 4320, नारायणबगड़ 2250, थराली 2600, देवाल 2000, गैरसैंण 4143 व पोखरी में 2430 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही 15 से 18 वर्ष के जो बच्चे किसी कारण से विद्यालयों में पंजीकृत नहीं हैं। उनका टीकाकरण आशा कार्यकर्ती के माध्यम से घर-घर सर्वे कर करवाया जाएगा।