- बैरागना के तनिष, अमन ठाकुर, रोहित और डुंग्री की टेमी अपने-अपने वर्ग में रहे प्रथम स्थान पर
गोपेश्वर: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को खेल विभाग की ओर से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में मिनी मैराथन का आयोजन किया। स्पर्धा में बालक-बालिका के चार वर्गों में दौड़ का आयोजन किया गया। स्पर्धा के अंडर 12 बालक वर्ग स्पर्धा में तनिष और अंडर 14 में अमन ठाकुर, अंडर 17 आयु वर्ग में रोहित और अंडर 14 बालिका वर्ग में टेमी प्रथम स्थान पर रही।
मंगलवार को गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मिनी मैराथन दौड में अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए दौ किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरागना के तनिष, अभिनव बिष्ट, दिव्याशुं और रोहित राणा ने क्रमशः प्रथम से चतुर्थ प्राप्त किया। जबकि अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना के अमन ठाकुर ने प्रथम, स्पोटर््स कालेज देहरादून के अशंुमन नेगी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के आदित्य नेगी तृतीय, क्राइस्ट एकेडमी गोपेश्वर के रूद्राक्ष ने चतुर्थ स्थान पर रहे। इस प्रकार अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैरागना के रोहित राणा, आदित्य नेगी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, जीआईसी ग्वाड-देवलधार के अभिषेक ने तृतीय, जीआईसी गोपेश्वर के चन्दन सिंह ने चतुर्थ, स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 वर्ष तक की बालिका वर्ग के लिए तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी डंुगरी मैकोट की टेमी ने प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की अदिति ने द्वितीय, जीआईसी डंुगरी मैकोट की मिनाक्षी ने तृतीय, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेेश्वर की सृष्टि नेगी चतुर्थ पर रही। इस दौरान डीओपीवीडी आनन्द सिंह नयाल, शरत सिंह भंडारी, दशोली के खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र बत्र्वाल, उत्तराखण्ड वालीबाल संघ के सचिव हेम पुजारी, जयवीर सिंह रावत, रमेश पंखोली, विकेन्द्र चैहान, अजीत रावत, केसी पंत, पृथ्वी सिंह रावत, रधुनाथ बुटोला कमल किशोर सिंह, लता झिक्वांण, जयदीप झिक्वांण, गोपाल बिष्ट, बबीता रावत, रेखा आदि मौजूद थे।