मुख्य विकास अधिकारी ने किया बहादराबाद ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट का भव्य उद्घाटन

हरिद्वार।  हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड स्थित ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट (शगुन स्वयं सहायता समूह) का भव्य उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, आईएएस महोदया द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) ग्रामोत्थान परियोजना श्री संजय सक्सेना, जिला थीमैटिक विशेषज्ञ श्री सूरज रतूड़ी, सहायक प्रबंधक (लाइवलीहुड) श्री शिवशंकर बिष्ट, वैल्यू चेन विशेषज्ञ श्री मधुसूदन चौहान, वाई पी-केएम आईटी श्री अमित सिंह, बीएमएम बहादराबाद श्री धर्मेंद्र, डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मोहम्मद दानिश सहित अन्य ब्लॉक एवं जिला स्तरीय स्टाफ ने भाग लिया।

शगुन बेकरी यूनिट श्रद्धा सीएलएफ के अंतर्गत संचालित है, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्थापित की गई है। यह यूनिट बैंक ऋण, रिवॉल्विंग फंड (RF) और सामुदायिक निवेश निधि (CIF) के सहयोग से प्रारंभ की गई है। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने बेकरी यूनिट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की तथा विपणन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) मॉडल के तहत अतिरिक्त सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कहा कि “स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्यमों की स्थापना महिला सशक्तिकरण की कुंजी है। मैं अधिक से अधिक ऐसी इकाइयों की स्थापना का समर्थन करती हूँ, क्योंकि ये आर्थिक प्रगति की रीढ़ बन सकती हैं।” परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी और जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में रीप ब्लॉक टीम की पूर्ण भागीदारी रही, जिन्होंने प्रशिक्षण, कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता पर बल दिया। इस पहल से हरिद्वार की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने का सशक्त मंच प्राप्त होगा ।

 

 

 

 

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!