समय व बाजार की मांग के अनुसार बदलाव आवश्यक हैं” – टी. एस. मुरली

हरिद्वार, 30 नवम्बर: बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन, आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली थे । इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी “गुणवत्ता का मूल आधार – जिम्मेदारी से किया गया हर कार्य” ।

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने सभी को, सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड प्राप्त करने तथा गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी । उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपनी निर्माण प्रक्रिया बल्कि सभी क्रियाकलापों में, समय व बाजार की मांग के अनुसार आवश्यक बदलाव करते रहना चाहिये । डिलीवरी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय से उत्पादों की आपूर्ति न होने से, हमारी उत्पादन लागत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है । महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) श्री प्रशांतो माजी ने कहा कि हमें हर हाल में, अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखना है । इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता आश्वासन) श्री प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए, गुणता माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।

 

उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान प्रभाग में गुणता से सम्बन्धित, 30 से ज्यादा कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गई, जिनमें अनेक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया । समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड की प्राप्ति में, अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीएचईएल कर्मियों को, मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

 

अंत में अपर महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) श्रीमती पूनम सिंह ने, कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या, महाप्रबन्‍धकगण, वरिष्‍ठ अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!