कर्णप्रयाग : डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में बुधवार को कैरियर काउन्सिलगं का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों ने भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारण और पाठ्यक्रम चयन की गुरु सिखाये।
कैरियर काउन्सिल सैल के संदीप रावत ने छात्र-छात्राओ को केवल स्नातक एंव स्नातकोत्तर शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा भी ग्रहण करने की बात कही। कहा सरकार की ओर से स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण में मदद की जा रही है। युवा सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर भी बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आपदा प्रबंधन, कृषि, पर्यटन, होटल मेनेजमेंट जैसे कार्यों में भविष्य संवारने के अवसरों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन डा कविता पाठक, डॉ शीतल देशवाल, डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में किया गया।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एमएस कंडारी, डॉ आरसी भट्ट, डॉ कीर्तिराम डंगवाल, डॉ एमएल शर्मा, डॉ नेतराम, डॉ पूनम, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ डीएस राणा, डॉ एएस रावत, डॉ भगवती डांगी, डॉ दिशा शर्मा, एसएल मुनियाल, जेएस रावत आदि मौजूद थे।